मॉनसून में होनेवाली दाद, खाज और खुजली को दूर करने के टिप्स
संवाददाता : मॉनसून गर्मी से राहत तो दिलाता है लेकिन इसके साथ ही इस मौसम में फंगल संक्रमणों (दाद, खाज, और खुजली) बैक्टीरिया से त्वचा से संबंधित विभिन्न समस्याएं बढ़ जाती है। विषेषज्ञों की राय है कि फंगल संक्रमण को नजरअंदाज नही करना चाहिए नही तो फंगल संक्रमण कई बीमारियों का कारण बन सकता है। यदि आप ऐसे ही किसी समस्या से ग्रसित है तो जानिए इस बारे में अंग्रजी वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक त्वचा रोग विषेषज्ञ डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता की राय …
दाद : यह एक अंगूठी के आकार में दिखाई देता है, यह शरीर में कभी भी हो सकता है। आमतौर पर यह गर्दन, पैर, कांख के नीचे जैसे हिस्सों को प्रभावित करता है। यह संक्रमण फफूंद या फंगल से दूषित सतहों को छूने से हो सकता है।
उपचार : हर दिन अपने पैरो को साबुन और पानी से धोएं, उन्हें अच्छी तरह सुखाएं, पंजों के बीच वाले हिस्से को भी ठीक से धो कर सुखाएं, खुले फुटवियर पहनें, गीले कपड़ों, मोजे आदि पहन कर न बाहर निकलें, स्नान के बाद एंटी फंगल डस्टिंग पाउडर का उपयोग करें।
नेल इन्फेक्षन : दरअसलह नाखूनों को ठीक से साफ-सफाई नहीं करने से यह समस्या हो जाती है। इसके अलावा यह भींगे पैर या हाथ रह जाने पर भी हो सकती है।
उपचार : इससे बचने के लिए नाखूनो को ट्रिम करें, पैर-हाथ की उंगलियों को अच्छे से साफ करें
एक्जिमा या डर्मेटाइटिस : मौसम में नमी के कारण इसका खतरा बढ़ जाता है।
उपाय : इस मौसम में लोषन बेस्ड मॉइष्राइजर क्रीम बेस्ड लगाएं, षुद्ध नारियल का तेल तुरंत राहत प्रदान करता है अतः इसे अपनाएं, सूती कपड़ा पहनना भी लाभदायक होगा।