Bihar Election 2024: खगड़िया में दो मतदान केंद्र पर वोट बहिस्कार के बाद फिर से मतदान कराने का निर्देश, जानें कब होगा मतदान

 Bihar Election 2024: खगड़िया में दो मतदान केंद्र पर वोट बहिस्कार के बाद फिर से मतदान कराने का निर्देश, जानें कब होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराए जाएंगे । निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार 7 मई को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम को क्षतिग्रस्त किया था । जिसके कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 के अधीन भारत निर्वाचन आयोग ने फिर मतदान कराए जाने का निर्देश दिया है ।

आपको बता दें इसको लेकर 10 मई को वहां फिर से मतदान किया जाएगा, जिसके लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 तक का समय निर्धारित किया गया है । बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर शुक्रवार को मतदान होगा । बता दें कि मंगलवार को खगड़िया समेत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था । खगड़िया में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और माकपा के बीच सीधा मुकाबला है ।

खगड़िया संसदीय सीट पर भी महागठबंधन को एक दशक से जीत का इंतजार है । यहां से एनडीए की घटक लोजपा के उम्मीदवार महबूब अली कैसर चुनाव जीतते रहे हैं । उन्होंने 2014 और 2019 में यह सीट जीत कर एनडीए की झोली में डाली थी । इसके पहले 2009 में एनडीए के दूसरे घटक जदयू के दिनेश यादव जीते थे । एक बार फिर लोजपा की ओर से राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से माकपा के संजय कुमार उम्मीदवार हैं । बताया जाता है कि यहां पिछड़े और अति पिछड़े चुनावी परिणाम को प्रभावित करते रहे हैं ।

संबंधित खबर -