अक्षय तृतीया पर दान, पूजा, खरीदारी के लिए बन रहें हैं बेहद शुभ संयोग, जानें
हिंदू धर्म में मटके को कलश और पूर्णता का प्रतीक माना गया है । जल के देवता वरुण देव हैं । ऐसे में अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर मिट्टी का मटका या घड़ा घर लाकर इसमें जल भरकर पूजा करने या जल का दान करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और घर पर सुख-समृद्धि आती है ।
अक्षय तृतीया के दिन करें ये उपाय –
अक्षय तृतीया के दिन पूरे विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए । पूजा में मां को गुलाब का फूल अर्पित करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं । इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए । ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
अक्षय तृतीया की पूजन विधि –
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले वस्त्र धारण करने चाहिए । घर के मंदिर में विष्णु जी को गंगाजल से शुद्ध कर उन्हें तुलसी, पीले फूलों की माला या पीले फूल अर्पित करें । धूप-अगरबत्ती दिखाकर विष्णु सहस्त्रनाम या विष्णु चालीसा का पाठ करें । इस दिन विष्णु जी के नाम से गरीबों को खिलाना या दान देना बहुत पुण्य-फलदायी होता है ।
अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ योग-
अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है । इस बार अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं । आज पूरे रवि योग और धन योग रहेगा । इसके अलावा आज शुक्रादित्य योग, गजकेसरी योग, शश योग और सुकर्मा योग का भी शुभ संयोग भी रहने वाला है ।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ –
अक्षय तृतीया के दिन सोने के गहने खरीदने की मान्यता है । इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है । मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से जीवन भर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और घर में सुख-समृद्धि आती है । आज के दिन लोग सोने के गहने,सिक्के या बर्तन खरीदते हैं ।
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त –
सुबह: 05:33 बजे से 10:37 बजे तकदोपहर: 12:18 बजे से 01:59 बजे तकशाम: 04:56 बजे से रात 10:59 बजे तक