मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह के रोड शो में लोगों का उमड़ा जनसैलाब, दो बच्चियों ने मांगा ऑटोग्राफ

 मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह के रोड शो में लोगों का उमड़ा जनसैलाब, दो बच्चियों ने मांगा ऑटोग्राफ

मुंगेर लोकसभा का रण सज गया है और पावर सेंटर मोकामा बना हुआ है । सियासी आग इस वक्त बाढ़ से लेकर मुंगेर तक लगी हुई है उसमें चर्चा बाहुबलियों की हो रही है । एक तरफ जहां एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है । एनडीए वर्सेस इंडिया की लड़ाई में ललन सिंह जहां कमजोर नजर आ रहे थे वहीं पैरोल पर बाहुबली अनंत सिंह की एंट्री ने पूरा समीकरण ही बदल दिया ।

आपको बता दें बाहुबली नेता अनंत सिंह ने गुरुवार को मोकामा के टाल इलाकों में जनसंपर्क किया । इस दौरान अनंत सिंह का जो अंदाज था, वो साफ दिख रहा था । बिहार के छोटे सरकार पांच दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ चल रहे थे । अनंत सिंह मोकामा बाढ़ के इलाकों में घूम रहे थे । जगह-जगह पर लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे । जैसे-जैसे यह कारवां आगे बढ़ा वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी ।

वहीं टाल के खलिहान में जब बाहुबली अनंत सिंह का काफिला उतरा तो जन सैलाब दिखने लगा । अनंत की लोकप्रियता इतनी रही की टाल की दो बच्चियों ने अपने छोटे सरकार से ऑटोग्राफ मांग लिया । चश्मा लगाकर गाड़ी से उतरे अनंत सिंह दोनों बच्चियों के पास पहुंचे और अपने अंदाज में एक मुस्कुराहट के साथ बच्चियों के ऑटोग्राफ की मुराद पूरी कर दी । ऑटोग्राफ के बाद बच्चियों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया । फिर अनंत अपने खाफिले के साथ आगे बढ़ गए ।

संबंधित खबर -