Bihar Youth Success:औरंगाबाद के शशांक भारद्वाज ने बिहार का नाम कियारोशन, IFS परीक्षा में लाया 10वां रैंक
बिहार के औरंगाबाद जिले के एक लाल को खामोशी से मिली सफलता ने सही मायने शोर मचा दिया है I उसकी मेहनत ने रंग दिखाया और वो भारतीय प्रशासनिक सेवा के इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा में 10वां स्थान लाकर कामयाबी हासिल किया है I औरंगाबाद के शशांक भारद्वाज ने देश में बिहार का नाम रोशन किया है I
आपको बता दें शशांक भारद्वाज औरंगाबाद के गोह प्रखंड के एक छोटे से गांव डड़वा एवं शहर के करमा रोड आदर्श नगर निवासी बैधनाथ प्रसाद द्विवेदी उर्फ दुबे जी के छोटा बेटे हैं I शशांक जो कभी औरंगाबाद के सांस्कृतिक आयोजनों की शोभा हुआ करता थे और लोग उनके नृत्य के दीवाने थे I उन्होंने ना सिर्फ देश के चर्चित रियलिटी शो में बूगी वूगी बू में अपनी नृत्य कौशल का जलवा बिखेरा बल्कि अपनी लगन, मेहनत और दृढ़ निश्चयता से आईएफएस की परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया है I
शशांक भारद्वाज ने इस सफलता से आज के युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर ठान लो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है I शशांक बचपन से ही मेधावी छात्र रहे I उन्होंने औरंगाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत की I उसके बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय कोलकाता से दसवीं और बारहवीं कक्षा में अव्वल अंक हासिल किया I उसके बाद उन्होंने BITS पिलानी से केमिकल इंजीनियरिंग में भी डिस्टिंक्शन अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण की I
बता दें कि शशांक की माता श्रीमती उषा द्विवेदी का कहना है कि शशांक का यह रिजल्ट सिर्फ कुछ दिन की मेहनत नहीं, बल्कि उनका रैंक उनके संघर्ष और दैनिक अनुशासन की एक लंबी कहानी है I परिणाम सुनते ही खुशी के आंसू से आंख भर आए और सबसे पहले भगवान को उसकी इस सफलता पर नमन कर उनसे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की I शशांक के पिता बैजनाथ प्रसाद द्विवेदी जो सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने भी हर कदम पर सदैव ढाल बन कर खड़े रहे I शशांक ने भी अपना आदर्श अपने मां पिता को माना है और अपनी सफलता उन्हें समर्पित की है I