तेलंगाना प्लांट हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर में आग लगी, 6 शव बरामद, 3 अभी अंदर फंसे

 तेलंगाना प्लांट हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर में आग लगी, 6 शव बरामद, 3 अभी अंदर फंसे

संवाददाता : तेलंगाना के श्रीसैलम हाइड्रोइलैक्ट्रिक प्लांट में गुरूवार को देर रात आग लग गयी। उस समय कुल 30 कर्मचारी उपस्थित है, 6 कर्मचारियों को सुरंग से बचाकर बाहर निकाला गया तो वही 15 लोग प्रोजेकट के आपातकालीन एग्जिट रूट से बाहर आ गए। राहत दलो ने वहां से छह शव बरामद किए है। 9 लोग सुरंग के अंदर घने धुएं के चलते फंसे रह गए और बचाव दलों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया। राहत अभियान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान, दमकल की पांच गाड़ियां अभियान में लगी हुई है। जिलाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुरंग से धुआं निकल रहा है और धुएं को हटाने के प्रयास किये जा रहे है। तीन असिस्टेंट इंजीनियर सुंदर नाइक, मोहन कुमार और फातिम के शव की पहचान हुई है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रषेखर राव ने सीआईडी द्वारा घटना के कारण का पता लगाने का आदेष दिए है। सीआईडी के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस गोविंद सिंह को इन्क्चायरी ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सिंह से इस बारे में जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
मुख्यमंत्रा ने श्रीसैलम पावर प्लांट में आग से हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा फंसे हुए इंजीनियर्स को निकालने के लिए सभी संभावित प्रयास किए गए ताकि उन्हें जिंदा निकाला जा सके, लेकिन सफलता नही मिली। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।

संबंधित खबर -