Road Accident: जमुई में तेज रफ्तार कार ने पेड़ में मारी टक्कर, जुड़वां बच्चे सहित महिला की मौत, कई घायल

 Road Accident: जमुई में तेज रफ्तार कार ने पेड़ में मारी टक्कर, जुड़वां बच्चे सहित महिला की मौत, कई घायल

जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बसबुटिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । कार में सवार जुड़वा संतान (भाई-बहन) और एक महिला की मौत हो गई । जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घायलों को इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजा गया है । मृतक में पांच वर्षीय लड़का और लड़की शामिल है । इसके अलावे मृतक महिला की पहचान की जा रही है ।

चंद्रमंडी थाने की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नामित स्थान गई । पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं । घायलों का इलाज चकाई और देवघर अस्पताल में चल रहा है । स्थानीय जामुन यादव ने बताया कि वह अपने होटल के सामने सड़क किनारे सोए हुए थे । तभी अचानक तेज आवाज हुई तो देखा कि पेड़ से एक कार टकरा गई है और उसमें सवार लोग अंदर में फंसकर चीख-चिल्ला रहे थे ।

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई तथा स्थानीय लोगों की सहयोग से कार में फंसे घायलों को निकाला गया । इसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे और एक महिला की देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक की पहचान आरा जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के 5 वर्षीय पुत्र और पुत्री के रूप में हुई है । घायल बभनी देवी ने बताया कि वे लोग आरा से बच्चे का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे । तभी चालक को नींद आ गई और यह घटना घटी । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मृतक बच्चों के गांव में घटना की सूचना भेज दी है ।

संबंधित खबर -