लोकसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी पुलिस अलर्ट, रक्सौल शहर से भारी मात्रा में कैश बरामद

 लोकसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी पुलिस अलर्ट, रक्सौल शहर से भारी मात्रा में कैश बरामद

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मोतिहारी पुलिस अलर्ट है । इसी दौरान पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा के रक्सौल शहर से भारी मात्रा में रुपये बरामद किए गए हैं । रक्सौल सदर के एक मिठाई व्यवसायी के घर से रुपये के साथ रुपये गिनती करने वाली मशीन भी जब्त की गई है । साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

आपको बता दें लोकसभा के चुनाव को लेकर पुलिस ने जगह-जगह चेकपोस्ट बनाया है, जहां हर आने जाने वाली गाड़ी पर नजर रखी जा रही है । इसी बीच मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल शहर के एक व्यवसायी के घर से छापेमारी कर भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद की है । 94 लाख रुपये बरामद होने की बात सामने आ रही है । दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रुपये बरामदगी मामले को लेकर आयकर विभाग को बुलाया गया है । आयकर विभाग की जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा । ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जब्त रुपया हवाला का हो सकता है, जिस मामले में पुलिस सघन जांच के साथ दो गिरफ्तार लोगों से पूछताछ भी कर रही है ।

संबंधित खबर -