Gaya News: गया में हीटवेव की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

 Gaya News: गया में हीटवेव की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

गया में हीटवेव की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत गुरुवार को गई है । गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हीटवेव वार्ड में भर्ती तीन मरीज की मौत हो गई । हीटवेव से मौत के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । अस्पताल प्रशासन ने एएनएमएमसीएच में डेडिकेटेड हीटवेव वार्ड बनाया है । जिसमें 48 बेड को सुरक्षित रखा गया है ताकि हीटवेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर उन्हें तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके ।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद शंकर सिंह ने बताया कि हीटवेव वार्ड में शुक्रवार को 35 मरीज भर्ती हैं । वहीं, भर्ती तीन मरीज की मौत हो चुकी है । मौत हुए मरीजों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट का रिव्यू किया जा रहा है । वहीं, हीटवेव के दौरान डॉक्टर, जीएनएम और एएनएम की रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति की गई है । इसके साथ-साथ इमरजेंसी सेवा में भी रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्ति की गई है । वहीं, अस्पताल के वार्ड में आइस पैक, डिप फ्रिजर सहित पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं ।

गया जिले में लू और हीटवेव का कहर बरपा है । सुबह होते ही बढ़ते तामपान के साथ हीटवेव की चपेट में आने से मरीजों की संख्या बढ़ी है । वहीं, मरीजों के आने का सिलसिला जारी है । भीषण गर्मी की चपेट में पूरा जिला है । पिछले तीन दिनों से गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटे हैं । इन टूटते रिकॉर्ड के बीच अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है । आपको बता दें कि बिहार के कई जिला में अभी भीषण गर्मी का प्रकोप है । इस दौरान लोगों की लगातार तबीयत बिगड़ रही है । हीट स्ट्रोक की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई ।

संबंधित खबर -