पटना में वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

 पटना में वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

पूरे देश में आज मंगलवार यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं । बिहार में भी काउंटिंग की तैयारी पूरी हो गई है । अब से थोड़े ही देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास, पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पटना SSP राजीव मिश्रा तैयारियों का जायजा लिया । एएन कॉलेज में पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी ।

आपको बता दें पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद हैं, जबकि महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत हैं । पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती हैं जबकि बीजेपी के प्रत्याशी राम कृपाल यादव हैं । काउंटिंग शुरू होने के पहले सियासी दलों के एजेंट को काउंटिंग सेंटर के अंदर एंट्री दी जाएगी । सुबह 8 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा । सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गए वोटों की गिनती होगी । इसके बाद EVM में पड़े वोटों की गिनती होगी ।

पाटलिपुत्र एवं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल छह-छह विधानसभा क्षेत्र हैं । इस दोनों लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए ARO समेत कुल 15-15 काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं । 14 काउंटिंग टेबल पर वोटों की गिनती होगी. ARO के लिए अलग से एक टेबल होगा । पोस्टल बैलट पेपर से जो वोट पड़े हैं उसकी काउंटिग के लिए अलग से कुल 16 टेबल लगाए गए हैं । काउंटिंग समेत अन्य प्रक्रियाओं के लिए करीब 600 के आस पास पदाधिकारी, कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । त्रिस्तरीय सुरक्षा में मतगणना होगी । चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी होंगे । सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है ।

संबंधित खबर -