Bihar News: चुनाव रुझानों के बीच CM नीतीश कुमार की पार्टी JDU के संपर्क में कांग्रेस नेता

 Bihar News: चुनाव रुझानों के बीच CM नीतीश कुमार की पार्टी JDU के संपर्क में कांग्रेस नेता

लोकसभा चुनाव के रुझान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी के सहयोगियों को लुभाना शुरू कर दिया है I सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के संपर्क में है I सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सीधे संपर्क में हैं I सूत्रों ने यहां तक दावा किया कि आज मंगलवार शाम तक कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है I

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग करने का फैसला कर लिया था I यहीं नहीं, बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और महागठबंधन की सरकार गिर गई I वही आरजेडी के मनोज झा ने दावा करते हुए कहा, ”बिहार में मतगणना बहुत धीमी चल रही है I नीतीश कुमार जी तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी है I उम्मीद है कि फासीवादी ताकत के खिलाफ जाएंगे I नीतिश जी हमलोग के साथ रहे हैं I चंद्रबाबू नायडू भी सोचेंगे I संभवत नीतिश जी चाहेंगे I आज 4 जून के बाद कुछ होगा I बीजेपी बहुमत से अभी भी दूर है I 400 पार का गुब्बार फट गया है I”

दोपहर डेढ़ बजे तक के रुझानों में जेडीयू बिहार में सबसे बड़ी पार्टी उभरती दिख रही थी I यह 15 सीटों पर आगे चल रही है I जबकि सहयोगी बीजेपी 13 सीटों पर आगे है I एनडीए की सहयोगी एलजेपी (रामविलास) पांच सीटों पर और जीतन राम मांझी की पार्टी एक सीट पर आगे है I वहीं, इंडिया गठबंधन की घटक राष्ट्रीय जनता दल 3 सीटों पर आगे है I कांग्रेस यहां एक सीट पर आगे चल रही है जबकि सीपीआई-एमएल को दो सीटों पर बढ़त दिख रहा है I

संबंधित खबर -