Heat Wave: बिहार में भीषण गर्मी को लेकर सीएम नीतीश अलर्ट, आपदा विभाग और डीएम को दिए कई निर्देश

 Heat Wave: बिहार में भीषण गर्मी को लेकर सीएम नीतीश अलर्ट, आपदा विभाग और डीएम को दिए कई निर्देश

बिहार में भीषण गर्मी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है । भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । गांव हो या शहर सभी जगह बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है । इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया है ।

सीएम ने एक्स पर लिखा कि ‘भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है । साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है । भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है । सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है ।’

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि ‘गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके । आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें और संपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें ।’

संबंधित खबर -