Skin Care : गर्मियों में अपने चेहरे का रखें खास ख्याल, अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, चमक उठेगी त्वचा
गर्मी में त्वचा की खास देखभाल जरूरी है I खासतौर से चेहरे की I इससे बचने के लिए कोई लंबा चौड़ा काम या बड़ा खर्चा नहीं बल्कि आसान सा उपाय किया जा सकता है I ये सब घरेलु नुस्खे आपके काम के हैं और सारा सामान आपके किचन में ही मिल जाएगा I
गर्मी में पसीना आता है I इससे शरीर में तेजी से बैक्टीरिया पनपते हैं और तेज धूप के कारण चेहरा बहुत जल्दी काला हो जाता है I गर्मियों में त्वचा की रंगत बहुत जल्द बिगड़ने लगती है I दूसरे मौसम में त्वचा दो घंटे धूप में रहने के बाद धुंधलाती है, लेकिन गर्मियों में महज आधा घंटे की धूप में ही इसकी यह हालत हो जाती है I गर्मियों में सनबर्न, टेनिंग, एक्ने, ऑयली त्वचा या बहुत ज्यादा ड्राई स्किन, पिंपल्स जैसी समस्याएं किसी भी दूसरे मौसम के मुकाबले ज्यादा परेशान करती हैं I
गर्मी में त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय –
आपको बता दें सुबह गुनगुने नींबू पानी में शहद मिलाकर पीयें I इससे चेहरे की स्किन में पूरे दिन एक तरोताजगी बनी रहती है I इसके साथ ही अदल-बदल करके अगर हर दिन सुबह एक गिलास ताजे फलों का जूस पीया जाए तो चेहरे में ग्लो भी रहता है और शरीर हाइड्रेट भी रहता है I अगर जूस पीना अच्छा नहीं लगता तो ग्रीन टी पी सकते हैं I हरी सब्जियों का जूस पीना पसंद हो तो गर्मी में रोज सुबह किसी एक सब्जी का जूस बनाकर पीयें और कभी कभी दो हरी सब्जियां मिक्स कर लें I लौकी, खीरा, पालक इन सबका जूस शरीर को एनर्जेटिक रखता है और चेहरे को पूरे दिन चमक देता है I