पटना : नौकरी से हटाये गये कर्मी ने पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश, पांच अपराधी गिरफ्तार
पटना में रामकृष्णानगर अंतर्गत सोनालिका पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मार कर 6.86 लाख रूपए लूट मामले में पांच अपराधीयों विक्की, करणचौधरी, मनीष, विकास और प्रभाकर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। घटना में शामिल एक अपराधी सोनालिका पेट्रोल पंप का स्टाफ रह था जो फिलहाल अभी फरार चल रहा है। सभी अपराधी मालसलामी के रहने वाले है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी अपराधी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है।
विकास-करन ने गोली मारी, मनीष बाइक चला रहा था : हर दिन की तरह 12 अगस्त को पंपकर्मी मुन्ना यादव एक अन्य व्यक्ति के साथ पेट्रोल पंप के पास यूनाइटेड बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था। मुन्ना के निकलते ही बाइक से अपराधी पीछे लग गए। युनाइटेड बैंक के पास जैसे ही मुन्ना की बाइक रूकी अपराधियों ने घेर कर बैग छीनने की कोशिश की तब तक मुन्ना बैग को लेकर बैंक के बेसमेंट की तरफ भागा। इसी बीच करण और विकास ने उसपर गोली चला दी। गोली लगते ही अपराधी उससे बैंग लेकर फरार हो गया।
पुलिस अपराधियों से अभी रूपया बरामद नही कर पाई : शातिर अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पैसों का बंटवारा कर लिया था। शातिरों ने अपने पैसे से कर्ज चुका दिया, कुछ ने अययाषी में उड़ा दिया और पैसो को शातिरों ने दारू के धंधे में लगा दिया। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से एक रूपया भी अभी बरामद नही कर पाई है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।