Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय, पटना सहित 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
बिहार में मानसून सक्रिय है । पटना मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा बिहार में कम बारिश होगी, लेकिन प्रदेश के दो जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.l । आज प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश की भले संभावना नहीं है लेकिन कल मंगलवार (09 जुलाई) से अगले तीन-चार दिनों तक फिर से बिहार में सक्रिय रूप से वर्षा के साथ-साथ कई जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण असम और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है । इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के तराई वाले क्षेत्र में अधिक वर्षा की संभावना है जबकि दक्षिण बिहार में कम बारिश का अनुमान है । आज सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. वहीं उत्तर बिहार के अन्य जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है ।
इसके साथ ही कई जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है । उधर दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की वर्षा के साथ बिजली चमकने के संकेत हैं । राजधानी पटना में भी आज वर्षा की संभावना नहीं है । हालांकि बादल छाए रह सकते हैं । दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के पूर्वी इलाके में आज सुबह से वर्षा के संकेत मिल रहे हैं । इनमें जमुई, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में अल सुबह से ही येलो अलर्ट जारी किया गया है । इन जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है ।