Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत
बिहार में एक बार फिर से मानसून की बारिश की शुरूआत हो गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है I पटना मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये सिलसिला 7 अगस्त तक जारी रहेगा और इस बीच कई जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है I प्रदेश में बुधवार को 14 और गुरुवार को 16 जिलों में मध्यम और भारी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया I
आपको बता दें आज 2 अगस्त को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है I शुक्रवार को उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके में सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना बन रही है और इन इलाकों के सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है I इसमें किशनगंज, सुपौल, कटिहार ,पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया और भागलपुर में भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है, जबकि राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के सभी जिले और उत्तर बिहार के जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज होने के साथ राज्य के सभी जिलों में वज्रपात से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है I
बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में विभिन्न शहरों के तापमान में कमी आई है I राजधानी पटना में 1.9 डिग्री की गिरावट के साथ 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया I सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा I अन्य सभी जिलों में 34 डिग्री से 35 डिग्री के बीच तापमान रहा I दरभंगा में 36.2 डिग्री, मोतिहारी का 38 डिग्री, अररिया का 35.5 डिग्री, सुपौल का 35 डिग्री, मुंगेर का 35.7 डिग्री, वैशाली में 34.9 डिग्री, पूर्णिया में 34.6 डिग्री, जमुई में 34.3 डिग्री, बेतिया में 34 डिग्री, बांका में 33.5 डिग्री और औरंगाबाद में 32.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं राज्य में भारी बारिश को दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत भी हो गई है I