सावधान! बिहार में डेंगू के 24 नए मरीज मिले, सबसे अधिक पटना में 9, रोकथाम सबसे जरूरी
पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में डेंगू तेजी से फैल रहा है I राज्य में डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना में 9 मरीज हैं I बिहार में डेंगू के मामलों को लेकर डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने सतर्कता बरतने को कहा है I उन्होंने कहा कि हमें रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि डेंगू एक संक्रमण है और तेजी से फैलता है I
डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी को डेंगू हो जाता है, तो यह एक समस्या है, लेकिन रोकथाम ही सबसे जरूरी है I इसके रोकथाम बहुत आसान हैं I अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, क्योंकि मच्छर आमतौर पर वहीं पनपते हैं I
आपको बता दें जहां पानी जमा होता है I चाहे वह ज़्यादा हो या कम I मच्छर वही से पनपते है I इसलिए हर दिन 15 से 20 मिनट अपने घर के आस-पास जांच करके यह सुनिश्चित करें कि कहीं पानी जमा न हो I खाने पीने की चीजों पर भी ध्यान दें I ज्यादा से ज्यादा सफाई रखें I डेंगू से बचाव का सबसे सबसे आसान और सही तरीका अपने दैनिक व्यवहार में स्वच्छता का पालन करना है I