हाजीपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
वैशाली जन्दाहा रोड के सुल्तानपुर गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में डीजे के आने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है I कई झुलस गए, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है I घटना रविवार रात 11:45 बजे की है, जहां डीजे ट्राली के बिजली के तार की चपेट में आने से घटना हुई I बताया जाता है कि डीजे अधिक ऊंचा था, इस वजह से बिजली का तार उसमें फंस गया I ग्रामीणों का दावा है कि बिजली का तार टूटकर लटक रहा था, जिस वजह से ये घटना हुई है I
वहीं सवाल यह भी है कि इतने बड़े व ऊंचे डीजे ट्रॉली ले जाने की अनुमति कैसे दी गई, या बिना अनुमति के ही कांवड़िये डीजे ले जा रहे थे? सुल्तानपुर गांव से कांवड़िये जल लेने के लिए पहलेजा घाट निकले थे I पहलेजा घाट से जल लेकर सभी को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करना था I इससे पहले ही ये हादसा हो गया I घटनास्थल पर कांवड़ियों के चप्पल हैं जो जल चुके हैं I मौके पर जली हुईं चीजें इधर-उधर बिखरी पड़ी है I
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तारों को बदलने की जरुरत है I तार जगह-जगह लटक रहा है I ग्रामिणों ने बताया कि बिजली विभाग में हम लोगों ने कल घटना के समय लाइन काटने के लिए फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया I आधा घंटा तक कांवड़िये झुलसते रहे I विभाग पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए I लटके हुए तार को ठीक करने के लिए कई बार हम लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हम लोगों की नहीं सुनी गई I