कल यानी 7 अगस्त से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू, 17,81720 अभ्यर्थी होंगे शामिल, DIG ने दी जानकारी
कल बुधवार यानी 7 अगस्त से शुरू हो रही केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा को लेकर ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जाम में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की पूरी जानकारी दी I उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधिकारी का हेल्पलाइन नंबर सोशल मीडिया के अफवाह पर कार्रवाई करने के लिए जारी किया गया है I 85 4442 8404 व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है I
मानवजीत सिंह ढिल्लों कहा कि कल से पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हो रही है I साइबर फ्रॉड के माध्यम से लोगों के बीच प्रशन पत्र या अन्य तरह के कोई भी मामले को लेकर फोन किया जा रहा है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें I बिहार साइबर सेल हेल्पलाइन ईमेल cybercell-bih@nic भी जारी किया गया है I उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 में सिपाही भर्ती के प्रश्न पत्र लीक हुआ था, जिसका खुलासा भी आर्थिक अपराध इकाई ने कर दिया है और कल से शुरू होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है I
आपको बता दें कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी I परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक होगा I इस बार पेपर लीक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है I परीक्षा में 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे I राज्य के 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर ये एग्जाम कराया जाएगा I परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सराकर की ओर से जिले के डीएम और एसपी को एग्जाम कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है I