सीडीएस बिपिन रावत : चीन सीमा विवाद पर बोले, बातचीत बिफल हुई तो सैन्य विकल्प मौजूद

चीन सीमा विवाद पर सीडीएस बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया हैं रावत ने कहा है कि चीनी सैनिक अगर बातचीत से बॉर्डर से पीछे नहीं हटती है तो हमारे पास सैन्य विकल्प मौजूद है। हम उसे अपना सकते है। जब चीन द्वारा सीमा पर बातचीत को लगातार असफल कर रहा है ऐसे समय सीडीएस बिपिन रावत ने यह बात कही है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिहं ने की बैठक : चीन सीमा तनाव पर रविवार को रक्षामंत्रा राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठक की थी इस बैठक में चीन के अड़ियल रवैया पर चर्चा की गई थी। यह बैठक तकरीबन तीन डेढ़ घंटे तक चली।
बैठक से जुड़े अधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि चीन के साथ सीमा विवाद के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। जनरल नरवणे ने भारत की सैन्य तैयारियो, सैनिको की तैनाती, हथियारों, वास्तविक नियंत्रण रेखा सहित सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ाके की सर्दी के बीच सैनिकों की तैनाती बनाए रखने को लेकर प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को हिंसक झड़प के बाद स्थिति बिगड़ गई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए तथा चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे। अमेरिका रिपोर्ट के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।