Bihar Flood: आरा की गंगा और सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि, बाढ़ आने का खतरा
आरा की गंगा और सोन नदी के जलस्तर में लगातार तीन दिनों से हो रही वृद्धि से भोजपुर जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है I आने वाले 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर में इसी तरह से बढ़ोतरी जारी रही तो इसका जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा I गुरुवार (8 अगस्त) के दिन गंगा नदी का जलस्तर 52.59 मीटर पर पहुंच गया था I गंगा नदी अभी खतरे के निशान से मात्र 33 सेंटीमीटर नीचे बह रही है I
आपको बता दें बड़हरा में बाढ़ का पानी नेकनामटोला, बखोरापुर, लौहर आदि पंचायत के बधारो में तेजी से फैल रहा है I वही बुधवार और गुरुवार के दिन जलस्तर में वृद्धि होने के बाद इसका पानी नेकनाम टोला लिंक पथ पर चढ़ गया I बाढ़ का पानी लौहर बखोरापुर मुख्य मार्ग के किनारे पहुंच गया है I बाढ़ नियंत्रण विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक गंगा और सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की संभावना व्यक्त की है I इस विभाग के एग्जीक्यूटिव अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ के खतरा को देखकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है I भोजपुर जिला के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं I
गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद इसका पानी तटवर्तीय इलाके के लगभग सैकड़ों एकड़ खेतों में फैल गया है, अगर ये पानी ज्यादा दिनों तक खेतो में जमा रहा तो उसमें लगी फसल को नुकसान पहुंच सकता है I इस नदी के जलस्तर में जारी लगातार वृद्धि को देख किसान अपने खेत में लगी फसल को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं I पशुपालकों को बाढ़ आने के बाद पशुओं के चारा की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके लिए लोग अभी से ही उसकी व्यवस्था में लग गए हैं I