बिहार में भूमि सर्वेक्षण पर सरकार ने साफ किया स्टैंड, दिलीप जायसवाल ने कहा….
बिहार में जमीन सर्वे का काम हो रहा है और इसे गंभीरता से सरकार ने लिया है I इस बीच यह खबर सामने आई कि कई कारणों से इसे कुछ महीनों के लिए टाला जा सकता है I ऐसा इसलिए क्योंकि जो फीडबैक मिल रहा है उससे यह बात सामने आ रही है कि लोगों को परेशानी हो रही है I हालांकि इस पर अब बीजेपी की ओर से क्लियर कट जवाब आ गया है I राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है I
आपको बता दें जमीन सर्वे पर रोक को लेकर किए गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है I सर्वे का काम सही तरीके से हो रहा है और आगे भी होगा I दिलीप जायसवाल मंगलवार (10 सितंबर) को पटना से दिल्ली जा रहे थे I इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया है I उन्होंने कहा कि गांव में भूमि सर्वे को लेकर कोई भी आदमी विवाद होने की बात नहीं बोल रहा है I पटना में बैठे नेताओं को कोई काम नहीं है तो इस तरह की बात कह रहे हैं I
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वे हो जाने से पूरे बिहार की जमीन का भविष्य तय हो जाएगा I कहीं भी कोई विवाद नहीं है I सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है I कोई बता दे कि सर्वे को लेकर कहीं कोई विवाद हो रहा है I उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को क्यों छटपटाहट हो रही है? सर्वे में इतना अच्छा काम हो रहा है I भूमि सर्वे हो रहा है इससे जमीन का विवाद समाप्त हो जाएगा I जमीन माफिया को लगता है कि सरकारी भूमि जिस पर अतिक्रमण किया गया है या अवैध तरीके से कब्जा किया गया है, वही लोग पटना में लॉबी बनाकर इस तरह की बात करते हैं I