नवादा अग्निकांड का चिराग पासवान ने किया निंदा, कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

 नवादा अग्निकांड का  चिराग पासवान ने किया निंदा, कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के नवादा जिले में मकानों को जलाए जाने की घटना की निंदा करते हुए आज गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा I एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें I ऐसी घटना करने की हिमाकत भविष्य में कोई भी न कर सके इसके लिए न्यायिक जांच की मांग करता हूं I

इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की तरफ से गहरी संवेदना है, मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करूंगा I उन्होंने ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुखद घटना है I यह निंदनीय और शर्मनाक है. मैं राज्य सरकार के साथ संपर्क में हूं I सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ितों का पुनर्वास हो और घायलों का उपचार हो I’

आपको बता दें कि नवादा के महादलित टोला में बुधवार की शाम लगभग 70 से 80 मकानों को जलाए जाने की घटना को लेकर पूरे देश में सियासत गरमाई हुई है I इस मामले को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है I इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है I पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि घटना का कारण भूमि विवाद है और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है I मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है I

संबंधित खबर -