Bihar Weather:बिहार में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, 27 सितंबर से भारी बारिश के संकेत
बिहार में बीते पांच-छह दिनों से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अब इसको लेकर संभावना जताई गयी है I भारी बारिश तक के आसार हैं I कल यानी मंगलवार 24 सितंबर से प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है I पटना मौसम विज्ञान केंद्र विभाग के अनुसार 24 सितंबर से अगले चार-पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहने वाला है I इसका असर आज (सोमवार) से ही देखने को मिल सकता है I
आपको बता दें आज प्रदेश के किसी जिले में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है I हालांकि राज्य के दक्षिण भाग के पूर्वी और मध्य इलाकों में आज शाम से बादल बनने के आसार हैं I एक-दो जगह बहुत हल्की वर्षा हो सकती है I कल यानी मंगलवार से दक्षिणी इलाकों के मध्य और पूर्वी भाग में कुछ-कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है I 27 सितंबर से कई जिलों में भारी बारिश होने के भी संकेत मिल रहे हैं I
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं I आज सोमवार को या कल मंगलवार के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है I इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मानसून की गतिविधि बनने की संभावना है I इसके साथ ही राज्य के तापमान में भी गिरावट होने का पूर्वानुमान है I रविवार को जारी रिपोर्ट की मानें तो बीते 24 घंटे में प्रदेश के किसी भी जिले में वर्षा दर्ज नहीं की गई I मौसम की बात करें तो दिन में धूप के साथ गर्मी बरकरार रही I तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है I