बिहार में जमीन सर्वे को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, ” सर्वे चल रहा है और लगातार चलता रहेगा…..

 बिहार में जमीन सर्वे को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, ” सर्वे चल रहा है और लगातार चलता रहेगा…..

बिहार में 20 अगस्त से शुरू हुए जमीन सर्वे को लेकर हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं I जैसे-जैसे समस्याएं सामने आ रही हैं विभाग उसे ठीक करने का प्रयास भी कर रहा है I इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है कि जमीन सर्वे को लेकर लोगों को तीन महीने का और वक्त दे दिया जाए ताकि वह कागजात आदि तैयार कर लें I हालांकि यह भी साफ कर दिया गया है कि बिहार में जमीन सर्वे रुका नहीं है बल्कि जो चल रहा था वह चलता रहेगा I

आपको बता दें बीते रविवार यानी 22 सितंबर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में अहम जानकारी दी है I मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, “जमीन सर्वे चल रहा है और लगातार सर्वे चलता रहेगा जब तक कि हम इसको समाप्त नहीं कर लेते I कुछ लोगों को दिक्कत हो रही थी, उनके पास कागजात नहीं थे तो हमने वैसे रैयतों के लिए सभी विभागों से विचार-विमर्श किया है कि तीन महीने के लिए समय देंगे अफरातफरी नहीं हो, किसी तरह की परेशानी नहीं हो, और वो कागजात को उपलब्ध करा लें I”

जमीन सर्वे के बारे में दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि जिनके पास कागजात हैं उनका सर्वे चल रहा है और यह चलता रहेगा I उन्होंने साफ कहा कि 12-13 या 15 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जिनको कागजात की दिक्कत हो रही थी I हालांकि उतनी सी भी आबादी को दिक्कत ना हो सरकार इसके लिए चिंता कर रही है I उनको हम लोग तीन महीने का समय देने जा रहे हैं I बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि किसी भी सूरत में बिहार में जमीन सर्वे रुकने वाला नहीं है. इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा I

संबंधित खबर -