Bihar Weather:बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत 16 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 Bihar Weather:बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत 16 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में इस साल सामान्य से 27-28 फीसद कम वर्षा हुई है I एक सप्ताह से तो प्रदेश में मानसून पूरी तरह कमजोर पड़ गया है I हालांकि अब सक्रिय होने जा रहा है I आज मंगलवार से राज्य में मौसम करवट लेने जा रहा है I पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है I राजधानी पटना सहित बिहार के पूर्वी और मध्य इलाकों के कई जिलों में आज बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना बन रही है I

आपको बता दें आज पटना के पूर्वी इलाकों में मानसून का असर देखने को मिलेगा I बादल छाए रहने के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है I कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं I पटना मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को करीब 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है I इनमें नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, पटना और नालंदा शामिल है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है I

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा I कल बुधवार और अगले दिन गुरुवार को राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है I आज मंगलवार को राज्य के पूर्वी इलाकों के सभी जिलों में जबकि मध्य इलाकों के कुछ जिलों में बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है बन रही है I इनमें कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है I इसमें राजधानी पटना भी शामिल है I

संबंधित खबर -