रोहतास में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत 

 रोहतास में  तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत 

बिहार के रोहतास में आज बुधवार को एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवाल एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए I घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई I

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत दिनारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है I घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है I कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई I जबकि पांच लोग घायल हो गए है I

मिली जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा दिनारा थाना क्षेत्र के धनसुअई गांव के समीप हुआ है I डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है I मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है I शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है I

संबंधित खबर -