बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बनी नीति, जल्द होगा ऐलान

 बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बनी नीति, जल्द होगा ऐलान

बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नीति बन गई है और शिक्षा विभाग बड़े ऐलान की तैयारी में जुट गया है I कई शिक्षकों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर मांग उठाई थी I अब विभाग उन्हें खुशखबरी देने जा रहा है I अब बहुत जल्द उन शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग की सुविधा मिल सकती है I शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को जेडीयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में इस पर पूरी जानकारी दी I उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग का मामला बिल्कुल अंतिम चरण में है I अगले दो-तीन दिन में हम लोग इसे पूरा कर लेंगे I 30 सितंबर से पहले ट्रांसफर नीति लागू हो जाएगी I

आपको बता दें सुनील कुमार ने कहा कि सदन में ही हम लोगों ने कहा था और मीडिया के माध्यम से भी कहा गया था कि यथासंभव हम लोग शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में उदारता रखेंगे I जो महिलाएं हैं, या जो बीमार हैं, रोगों से ग्रसित हैं या ऐसी महिलाएं जो सिंगल हैं उन लोगों का विशेष ध्यान हम लोग रखेंगे I कोशिश करेंगे कि जो आवेदन आए हैं उन पर हम लोग विचार करें I शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि ट्रांसफर नीति को कैबिनेट से मंजूरी की जरूरत नहीं है I यह विभागीय स्तर पर ही पूरा हो जाएगा I

शिक्षा मंत्री ने कहा, “पहले भी हमने कहा है कि जो भी नीति बनती है उसमें उदारता हो, जो लोग रिटायरमेंट के नजदीक हैं उनका भी हम लोग ख्याल रखेंगे I ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए जो आवेदन आया है उसकी संख्या लाखों में है तो हर व्यक्ति को करना संभव नहीं होगा, लेकिन हमने जो उदारता वाला शब्द रखा है उसमें वैसे लोगों पर विशेष ध्यान देंगे और उससे अधिसंख्य लोग संतुष्ट होंगे I” इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले लाभार्थियों के लिए राहत भरा संदेश दिया है I सुनील कुमार ने कहा कि अनुकंपा पर नौकरी पाने वालों के लिए भी 6000 से ज्यादा पोस्ट की अनुमति कैबिनेट से मिल गई है I

संबंधित खबर -