दुखद : बांका में सहेलियों संग नहाने के दौरान हादसा, डूबने से चार बच्चियों की मौत
षंभुगंज थाना क्षेत्र की कामतपुर पंचायत के घोषपुर गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे मंगिया बांध के केनाल में करमा-धरमा पर्व के अंतर्गत सहेलियों संग स्नान करने के दौरान चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। अपने भाई की सलामती के लिए पर्व कर रही चार बच्चियां की हादसे में मौत होने से गांव में मातम पसर गया। घटना वाली जगह पर ग्रामीणों की सजगता से करीब एक दर्जन बच्चियों की जान बचा ली गई। गांव के मृतक बच्चियों में अरूण कुमार की पुत्री सविता कुमारी (10 वर्ष), दिनेश यादव की पुत्री ताप्ति कुमारी (12 वर्ष ), प्रमोद यादव की पुत्री नेहा कुमारी (12 वर्ष) एवं गोरेलाल पोद्दार की पुत्री नीलू कुमारी (10 वर्ष) शामिल है। ये सभी बच्चियां घोषपुर गांव के मध्य विद्यालय की छात्रा थी, सविता कुमारी 5वीं, नीलू कुमार छठी, नेहा एवं ताप्ती सातवीं वर्ग की छात्रा थी। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, सीओ अषोक कुमार, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद हादसे की जगह पहुंचे, बांका के सदर अस्पताल में मृत बच्चियों के षवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
अपने सहेली को डूबते देख, बचाने के लिए नेहा एवं नीलू पानी में कूद पड़ी : मंगलवार के दिन गांव में ट्यूषन पढ़कर घर आने के बाद करमा धरमा पर्व के नहाय खाय को लेकर लगभग पांच दर्जन बच्चियां गांव से मंगिया बांध करीब दो सौ मीटर स्नान करने पहुंची। ताप्ति एवं सविता कुमारी नहाने के दौरान गहरे पानी में चली जाने से डूबने लगी जिसे देख कर उसकी सहेली नेहा एवं नीलू बचाने के लिए पानी में कूछ पड़ी यह देख वहां पर अन्य सहेलियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चियों के चिखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मंगिया बांध के करीब बहियार में काम कर रहे किसान वहां पर दौड़कर आएं और डूब रही अन्नू कुमारी, साक्षी कुमारी, सोनाली कुमारी, मौसम कुमारी सहित एक दर्जन बच्चियों को पानी से बाहर निकाला गया। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।