Bihar Flood: अररिया में बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 Bihar Flood: अररिया में बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है I बीते दिन सोमवार को अररिया जिला के अलग-अलग हिस्सों से बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों के मौत की खबर है, जिसमें सदर प्रखंड के मदनपुर में दो, जोकीहाट प्रखंड में दो और भरगामा प्रखंड में तीन लोगों की मौत हुई है I जिले में एक ही दिन बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों के मौत से हाहाकार मच गया है I वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है I अररिया के डीएम अनिल कुमार ने बाढ़ के पानी में डूबने से सिर्फ चार लोगों के मौत की पुष्टी की है I

जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के मदनपुर थाना क्षेत्र के छपरा पुल के पास बाढ़ के पानी में स्नान करने के क्रम में एक युवक के डूबने लगा I उसे बचाने की कोशिश में एक दूसरा युवक भी गहरे खाई चला गया I जिससे दोनों युवक की मौत हो गई I हादसा सोमवार संध्या चार बजे की है I एसडीआरएफ को सूचना दिए जाने के बावजूद एसडीआरएफ के नहीं आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला I

शव को बाहर निकलने के बाद मौके पर पहुंची मदनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजवाया I मृतकों में मदनपुर पूर्वी पंचायत के गम्हरिया निवासी जयलाल सिंह के पुत्र अनुज कुमार और दूसरा मदनपुर बाजार निवासी मो.फुरकान के पुत्र मो.इरशाद है I घटना को लेकर स्थानीय लोगों के अनुसार, बताया कि कुछ बच्चे बाढ़ के पानी में खेल रहे थे और इसी क्रम में अनुज कुमार डूबने लगा I जिसे देख मो.इरशाद उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया I फलस्वरूप दोनों गहरे पानी में डूब गए I इस सिलसिले में डीएम अनिल कुमार ने बताया कि जिले में चार लोगों के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत की जानकारी मिली है I दोनों अनुमंडल क्षेत्र के एसडीएम को जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है I

संबंधित खबर -