राजधानी पटना में अब भाड़े पर साइकिल मिलेगा, पटना नगर निगम ने इस योजना की मंजूरी दी
राजधानी पटना में पटना नगर निगम क्षेत्र में सितंबर माह से किराए पर साइकिल मिलेगी। साइकिल 30 मिनट के लिए मुफ्त, एक घंटे के लिए 5 रूपये और दिनभर के लिए 30 रूपये किराया शुल्क देना होगा। वहीं महिलाओं के लिए साइकिल एक घंटे के लिए मुफ्त दी जाएगी। मंगलवार को निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी। इस योजना के लागू करने का उद्देश्य राजधानी पटना में वायुप्रदषण के स्तर में कमी लाना है।
प्रथम चरण में साइकिल स्टैंड गांधी मैदान, पटना जंक्षन, अशोक राजपथ, बेली रोड, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर सहित 30 स्थानों पर बनाये जाएंगे। किराए की साइकिल एक स्टैंड से दूसरे स्टैंड में जमा करने की सुविधा होगी। पटना नगर निगम की इस योजना से राजधानी पटना के युवा समेत अन्य लोग इसका लाभ उठाएंगें।
मोबाइल से बुकिंग : साइकिल जीपीएस सिस्टम होगा और इसे मोबाइल एप के माध्यम से बुकिंग की जाएगी। साइकिल के किराया शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन किया जायेगा। साइकिल किराए पर लेने के लिए आधार कार्ड का नंबर देना होगा। इनमें लगा लॉक मोबाइल में आए कोड से खुलेगें इससे साइकिल चोरी होने की संभावना नहीं रहेगी। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।