सड़क हादसा : दुमका-देवघर मार्ग पर चावल लदा ट्रक एक कार पर पलट गया, 6 लोगों की मौत

 सड़क हादसा : दुमका-देवघर मार्ग पर चावल लदा ट्रक एक कार पर पलट गया, 6 लोगों की मौत

मंगलवार की देर शाम दुमका-देवघर मार्ग पर जर्जर सड़क की वजह से पास चावल लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। इस घटना से कार में सवार सभी लोग लगभग 45 मिनट तक दबे रह गये जिससे सभी की मौत हो गई। मरनेवालों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल है। सात बजे षाम जामा एसबीआई के नजदीक बने गढ्ढों के कारण भीषण हादसा हो गया जिससे वहां पर चीखपुकार मच गया। कार मतस्य विभाग के हेड क्लर्क संजीव कुमार की थी। कार में संजीव कुमार के रिष्तेदार दुमका से देवघर जा रहे थे, संजीव कुमार कार में नहीं थे। मृतको में संजीव कुमार के मौसेरे भाई की पत्नी नेहा कुमारी और उनकी दो बच्चे, मौसेरा भाई का साला शांतनु, शांतनु की मां और देवघर का ही शांतनु का दोस्त जो कार चला था इन सबकी मौत हो गई। 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्रेन के द्वारा ट्रक को हटवाकर कार को निकाला। कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एसपी रात में घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। मरने वालो में तीन लोग देवघर एवं तीन लोग बिहटा के थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -