रतन टाटा के निधन पर Google CEO सुंदर पिचाई ने जताया दुःख, एक्स पर साझा किया भावुक पोस्ट
भारत के उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन हो गया I 9 अक्टूबर 2024 की रात करीब 11:30 बजे 86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन हुआ I उनके निधन पर पूरे देश और दुनिया में शोक की लहर है I गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने उनके निधन पर दुःख जताया है I उनके निधन ने न केवल व्यापार जगत को, बल्कि समाज के हर वर्ग, यहां तक कि टेक वर्ल्ड को भी गहरा आघात पहुंचाया है I
आपको बता दें रतन टाटा का नाम ही प्रतिष्ठा, इमानदारी, और सेवा का प्रतीक बन चुका है I उन्होंने अपनी मेहनत, दूरदर्शिता और समाजसेवा के प्रति समर्पण से टाटा ग्रुप को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया I टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के सीईओ ने भी रतन टाटा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है I
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने रतन टाटा के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा, “रतन टाटा के साथ मेरी आखिरी मुलाकात गूगल में हुई थी I हमने Waymo की प्रोग्रेस के बारे में चर्चा की और उनकी दूरदृष्टि को सुनकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली I” रतन टाटा का जीवन और उनके विचार हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे I उन्होंने अपने व्यावसायिक और सामाजिक योगदान से एक असाधारण विरासत छोड़ी है I वे आधुनिक भारतीय व्यापार नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे I
सुंदर पिचाई ने आगे कहा, “रतन टाटा ने हमेशा भारत को बेहतर बनाने की गहरी परवाह की I उनके निधन से हम सबके बीच एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है I उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं I श्री रतन टाटा जी, आपकी आत्मा को शांति मिले I” रतन टाटा का यह योगदान न केवल व्यापार के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा में भी अतुलनीय था I उन्होंने अपने जीवन को समाज की सेवा में समर्पित किया और उनके सिद्धांत और विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे I