लकड़ी उद्योग के लिए कैबिनेट ने किया अनुदान देने का फैसला

 लकड़ी उद्योग के लिए कैबिनेट ने किया अनुदान देने का फैसला

राज्य सरकार ने लकड़ी आधारित उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतू बिहार काष्ठ उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 को कैबिनेट ने मंजूदी दी हैं। इस तहत उद्योग राज्य में लगाने हेतू सरकार कैपिटल सब्सिडी के रूप में 35 प्रतिशत या 75 लाख देगी। उद्योगों को चार कैटेगरी में रखा गया हैं। 
नई लकड़ी उद्योग के लिए 35 प्रतिशत या अधिकतम 75 लाख, पहले से चल रही यूनिट को विस्तार करने के लिए या आधुनिकीकरण करने के लिए 30 प्रतिशत अधिकतम 70 लाख, छोटे श्रेणी के उद्योग के लिए 2 लाख और फर्नीचर के काम करने वाले मिस्त्री को टूल्स खरीदने के लिए एक बार 50 हजार तक का अनुदान करेगी। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -