Karwa Chauth 2024 :कब है करवाचौथ का व्रत ? जानें सही तारीख और महत्व

 Karwa Chauth 2024 :कब है करवाचौथ का व्रत ? जानें सही तारीख और महत्व

करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना करके रखती है। करवा चौथ व्रत की परंपरा सदियों पुरानी है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं। करवा चौथ का व्रत हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। आइए जानते है इस बार करवा चौथ का व्रत कब रखा जाएगा।

कब है करवा चौथ का व्रत

कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 19 अक्टूबर को शाम में 6 बजकर 17 मिनट पर होगा और 20 अक्टूबर को दोपहर में 3 बजकर 47 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी। उदया काल में चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को रहेगी। इसलिए करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को ही रखा जाएगा।

करवा चौथ का व्रत का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, करवाचौथ का व्रत सभी सुहागन महिलाएं निर्जला रहकर अपनी पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को माता पार्वती ने भी भगवान शिव के लिए रखा था। एक अन्य मान्यता के अनुसार, एक बार जब देवताओं का राक्षसों के साथ युद्ध चल रहा था तो उस समय सभी राक्षस देवताओं पर भारी पड़ रहे थे। तो सभी देवी ब्रह्मदेव के पास पहुंचते हैं और उन्हें सारी बात बताई और उनसे कहा कि वह अपनी पतियों की रक्षा के लिए क्या कर सकती हैं। तब ब्रह्मदेव ने उन्हें करवा चौथ का व्रत रखने का सुझाव दिया।ब्रह्मदेव के बताए अनुसार, सभी महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा जिस वजह से देवताओं की रक्षा हो सकी। तभी से करवा चौथ का व्रत रखने की परंपरा चली आ रही है।

संबंधित खबर -