Stock Market Crash:भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 330 अंक गिरा

 Stock Market Crash:भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 330 अंक गिरा

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद अमंगल साबित हुआ है I विदेशी निवशकों की बिकवाली के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला I मंगलावर दिन के ट्रेड के दौरान सेंसेक्स ने 1000 और निफ्टी ने 330 अंकों का गोता लगा दिया I मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट की सुनामी देखने को मिली है I

आपको बता दें शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों के 8.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया I बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 80,220 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 310 अंकों की गिरावट के साथ 24,472 अंकों पर बंद हुआ है I भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते निवेशकों को जोरदार नुकसान हुआ है I बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 444.79 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 453.65 लाख करोड़ रुपये रहा था I

आज के ट्रेड में निवेशकों को 8.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है I जबकि पिछले दो सेशन में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए I बाजार में आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली है I निफ्टी बैंक 705 अंक, निफ्टी एनर्जी 975 अंक गिरकर क्लोज हुआ है I इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंमेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस जैसे सभी सेक्टर्स के शेयर गिरकर बंद हुए I निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1503 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 736 अंक गिरकर क्लोज हुआ है I बाजार में इस गिरावट के चलते India Vix 4.58 फीसदी के उछाल के साथ 14.39 के लेवल पर क्लोज हुआ है I

संबंधित खबर -