बिहार के कई जिलों का हवा बहुत खराब, रेड जोन में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और बेतिया 

 बिहार के कई जिलों का हवा बहुत खराब, रेड जोन में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और बेतिया 

बिहार में जहरीली हवा का कहर जारी है I लगातार प्रदेश के कई जिलों में खराब हवा बह रही है I बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार आज (शुक्रवार) बिहार के 22 जिलों में प्रदूषण से बुरा हाल है I सबसे खराब स्थिति हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और बेतिया में है I ये तीन जिले रेड जोन में हैं I 

आपको बता दें हाजीपुर लगातार पिछले दो सप्ताह से रेड जोन में है I आज भी जहरीली हवा की स्थिति बरकरार है I पिछले तीन दिनों से मुजफ्फरपुर भी रेड जोन में है I आज पहला दिन है जब बेतिया में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है I इन तीन जिलों के अलावा पटना सहित 14 जिले ऑरेंज जोन में हैं जबकि पांच जिले येलो जोन में हैं I

आज शुक्रवार (22 नवंबर) की सुबह हाजीपुर में एक्यूआई 382 दर्ज किया गया है I बेतिया में एक्यूआई 322 रिकॉर्ड किया गया है जबकि मुजफ्फरपुर में एक्यूआई 307 दर्ज किया गया है I इन जिलों की हवा बहुत ज्यादा से भी ज्यादा खराब स्थिति में है I ऑरेंज जोन में सबसे अधिक बक्सर में एक्यूआई पाया गया है I यहां का एक्यूआई 298 है I इसके अलावा भागलपुर में 296, बेगूसराय में 261, राजगीर में 259, कटिहार में 258, मुंगेर में 245, राजधानी पटना में 236, समस्तीपुर में 235, मोतिहारी में 231, बिहार शरीफ में 232, सहरसा में 227, गया में 226, सासाराम में 219 और पूर्णिया में एक्यूआई 208 दर्ज किया गया है I ये सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं I

संबंधित खबर -