LJP 25th Foundation Day: आज लोजपा का 25वां स्थापना दिवस, चिराग पासवान ने की बड़ी तैयारी

 LJP 25th Foundation Day: आज लोजपा का 25वां स्थापना दिवस, चिराग पासवान ने की बड़ी तैयारी

लोक जनशक्ति पार्टी का आज 28 नवंबर को 25वां स्थापना दिवस है I 2021 में इस पार्टी में टूट के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान अलग-अलग हो गए थे I अब पशुपति पारस ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ के अध्यक्ष हैं जबकि चिराग पासवान ‘लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास’ के अध्यक्ष हैं I अब पार्टी टूटने के बाद पहली बार चाचा-भतीजा पुरानी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं I

आपको बता दें चिराग पासवान पटना में पार्टी के पुराने कार्यालय में स्थापना दिवस मनाएंगे I भवन निर्माण विभाग ने कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी के नाम से आवंटन कर दिया है I बीते बुधवार को चिराग पासवान ने परिवार के सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यहां विधिवत पूजा कराई I स्थापना दिवस को लेकर चिराग की ओर से बड़ी तैयारी की गई है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मौके पर आमंत्रित किया गया है I

इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है Iवही पशुपति पारस अब पटना स्थित अपने आवास से पार्टी चला रहे हैं I वे भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे लेकिन पटना में नहीं बल्कि पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्नी में पूरा कार्यक्रम है I पशुपति पारस अपने गांव में पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान और भाई रामचंद्र पासवान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे I पार्टी के नेताओं ने बताया है कि इस मौके पर चिराग से खफा होने वाले कई नेता जैसे जेडीयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी सहित कई लोग शहरबन्नी पहुंच सकते हैं I

संबंधित खबर -