चेन्नई सुपर किंग्स पर कोरोना का खतरा, 12 सदस्य संक्रमित होने पर पूरी टीम हुई कोरेंटीन

 चेन्नई सुपर किंग्स पर कोरोना का खतरा, 12 सदस्य संक्रमित होने पर पूरी टीम हुई कोरेंटीन

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है कि आइपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 12 सदस्य कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। जिसके कारण पूरी टीम कोरेंटीन हो गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये सदस्य क्रिकेटर है, या कोई सपोर्ट स्टाफ मेम्बर या कोई अन्य सदस्य हैं।


जानकारी के अनुसार दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहुंचने के बाद हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस कारण टीम अपना कोरेंटिन के समय को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि इस बात को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नही आई है।


आपको बता दे कि इंडियन प्रीमियर लीग अब शुरू होने में 21 दिन बाकी है। क्रिकेट प्रेमी आइपीएल 2020 के शेड्यूल का इंतजार कर रहे है। सूत्रों का कहना है कि अलगे चौबीस घंटे में बीसीसीआई आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी हो सकता है। तय समय पर 19 सितंबर को उद्घाटन मैच और फाइनल मैच का मुकाबला 10 नवम्बर को खेला जाना है। आईपीएल 2020 मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजे से रात आइ बजे तक खेला जाएगा। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -