पटना-गया रोड पर पहला हाइटेक बस स्टैंड बनकर तैयार,सितंबर में उद्घाटन संभव

 पटना-गया रोड पर पहला हाइटेक बस स्टैंड बनकर तैयार,सितंबर में उद्घाटन संभव

पटना-गया रोड पर बाईपास से एक किलोमीटर दूर बिहार का पहला हाइटेक बस स्टैंड बन कर तैयार है। अभी 650 कर्मचारी बस स्टैंड को अंतिम रूप देने के लिए लगे हुए है। कार्यदायी संस्था बुडको ने मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से 302 करोड़ रूपये की लागत से बने अंतरराज्जीय बस स्टैंड के उद्घाटन का आग्रह किया है। सितम्बर महीने के शुरूआत में इसका उद्घाटन हो सकता है। इस बस स्टैंड से कई राज्यों के लिए बसें मिलेगी। 


यात्रियों को उतरने के लिए बस पड़ाव के अगले हिस्से में व्यवस्था किया गया है। बस स्टैंड में चौड़ी सड़क के दोनों तरफ बस से यात्री उतरेगें और टनल और लिफ्ट के माध्यम से लॉज में चले जाएंगें। स्टैंड के पिछले हिस्से में यात्रियों को बस में चढ़ने का प्लेटफॅार्म बनाया गया है। एयरपोर्ट की तरह जांच की सुविधाएं है तथा स्वचालित सीढ़ियां बनाई गई हैं। स्टैंड के पिछले भाग में 300 से 450 बस एक साथ खड़ी रखने की व्यवस्था है। करीब 25 एकड़ जमीन पर स्थित स्टैंड में 33 फीसदी हरियाली की व्यवस्था की गई है। जी पल्स 7 फ्लोर के भवन के चारों तरफ से ग्लास लगे है। चार ब्लॉक में ए व सी ब्लॉक पूरी तरह तैयार हो चुके हैं बी-ब्लॉक के अनांतरिक हिस्से में फिनिषिंग और तीनों ब्लॉक में पेंटिंग का काम हो रहा है। ब्लॉक डी को तैयार करने में अभी दो महीने लग सकता है। इस स्टैंड में आर ओ के शुद्ध पानी की व्यवस्था है। 


हाइटेक बस स्टैंड के प्रथम फ्लोर पर लॉजिंग हॉल में यात्री अपनी कार व बाइक से जा सकेंगें।

 चारों ब्लॉक एलिवेटेड रोड से जुड़ा है। इस स्टैंड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कचरा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है। इस हाइटेक बस स्टैंड में होटल, रेस्टोंरेंट, सिनेमाहॉल, मॉल, शौपिंग काम्प्लेक्स की भी व्यवस्था की गई है। चालकों व खलासी के लिए गैरेज व पेट्रोल पंप की भी व्यवस्था की गई है। कई शौचालय भी बनाये गये है। इस हाइटेक बस स्टैंड में तीन हजार से अधिक छोटी-मोटी गाड़ियों की पार्किंग की जा सकती है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -