ऑटो चालक बनकर लूटपाट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया
जक्कनपुर थाने की पुलिस ने ऑटो चालक बनकर लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार व रौषन कुमार हैं। रवि कुमार चंडी नालंदा का रहने वाला है और रौषन कुमार हरनीचक, बेऊर का रहने वाला है। पुलिस ने अपराधी से दो मोबाइल व कुछ नकद रूपये बरामद किया है। बीते 27 अगस्त गुरूवार को अनिता देवी नाम की महिला पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर उतरी। वहां पहले से योजना के तहत लूटपाट करने के उदेष्य से बदमाष खड़े थे। बदमाषो ने बिना ऑटो भाड़ा तय किये बिना ही अनीता को टेंपों में बैठा लिया इसके कुछ देर बाद रास्ते में उनसे पर्स लूट लिया। पर्स लूटने के बाद अपराधियों ने टेंपों से महिला को नीचे फेंक दिया और भागने लगे। लूटपाट की घटना के बाद महिला के षोर शराबा करने पर पास में ही मौजूद जक्कनपुर थानेदार मुकेष वर्मा पहुंचे। पुलिस ने टेंपो के नंबर के आधार पर बदमाषों को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। एक छापेमारी के दौरान एक अपराधी जिसके पास महिला के 7500 रूपये थे वह भागने में सफल रहा।
गिरोह में 6 लुटेरे षामिल : पुलिस को पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि बसों को परिचालन शुरू होने के बाद से वे सक्रिय हो गये थे। कई घटनाओं का अंजाम दिया जाता था। इस गैंग में पांच से छह सदस्य षामिल थे। सूत्रों की माने तो पुलिस को सभी लुटेरों की जानकारी मिल गई है। बाकी लुटेरों की तलाष के लिए छापेमारी की जा रही हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी पटना में ऑटोचालक बनकर लूटपाट करने वाले गैंग के सदस्य पकड़े जा चुके है। ये लुटेरे भोले भाले यात्रियों को झांसा देकर बस स्टैंट या रेलवे स्टेषन से अपने ऑटो पर बैठाते है और मौका पाकर रास्ते में ही लूट लेते है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।