संपत्ति विवाद में छात्र की हत्या

 संपत्ति विवाद में छात्र की हत्या

कदमकुआं से तीन साल पूर्व अपहरण कर छात्र रवि की हत्या की घटना में सितामढ़ी से गिरफ्तार आरोपी मोहन ने पूछताछ में कई खुलासे किए है। कदमकुआं थाने की पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि छात्र की हत्या अगवा करने के बाद कोडरमा में की गई थी। हत्या का अहम कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा हैं। पुलिस के मुताबिक झारखंड टूर के बहाने 2017 में छात्र रवि षंकर को उसके सौतेले भांजे विद्याभूषण ने अगवा कर लिया था। अगवा करने के बाद छात्र रवि षंकर को कोडरमा की घाटी में फेंक दिया था।
विद्याभूषण अपने दोस्तों के साथ जिस कार से रवि षंकर को झारखंड टूर का बहाना बनाकर अगवा किया था उस कार को मोहन ही चला रहा था। मोहन का भाई रोहित भी उस वक्त कार में मौजूद था। रोहित की तलाषी में पुलिस छापेमारी कर रही हैं। कदमकुआं थानेदार निषिकांत निषि ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी मोहन को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस विद्याभूषण को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
विद्याभूषण एवं उसका सहयोगी संजय और मनीष पूर्णियां के जेल में बंद है। विद्याभूषण पर अपने ही पिता हरिषंकर प्रसाद की हत्या का आरोपी है। उसने अपने पिता की हत्या 2019 में कर दी थी। पुलिस विद्याभूषण को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा कि उसने छात्र रवि षंकर की हत्या क्यों की थी। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -