जीतन राम मांझी बिना शर्त जदयू में शामिल

 जीतन राम मांझी बिना शर्त जदयू में शामिल

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गत् बुधवार को जदयू में बिना शर्त शामिल होने की एवं जदयू के सहयोगी दल के रूप में उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी इसकी औपचारिकक घोषणा कर दी गई। अब जीतन राम मांझी एवं उनकी पार्टी एनडीए के अंग होंगे। पार्टी पदाधिकारियों के साथ 12 एम स्ट्रैंड रोड पर बैठक में बुलाये गये प्रेस कान्फ्रेंस में मांझी ने कहा कि नीतीष कुमार से उनकी पार्टी बिना किसी शर्त के गठबंधन कर रही है। जदयू एनडीए का घटक दल होने के कारण हमारी पार्टी भी एनडीए का हिस्सा बन गई है। 


जीतन राम मांझी ने कहा कि मैने राजद के साथ मिलकर जो भूल की थी उसे अब नीतीष कुमार का पार्टनर बनकर सुधार लिया है। गठबंधन को नये सवालों को उठने से पहले ही उन्होंने यह कहकर सबकों शांत किया कि नीतीष जी ने हमें सीएम बनाया, किन कारणो से हटे, किसने हटाया यह गड़े मुर्दे हैं। इसको लेकर बात करने की जरूरत नही हैं। चुनाव में सीटों को लेकर अभी जदयू अध्यक्ष से कोई बात नही है, यह कोई मुद्दा नही है। 


तीसरे मोर्च को लेकर दो सितंबर को होने वाली बैठक को स्थगित करने के कारणो पर चुप्पी साधते हुए कहा कि इस मोर्च के लिए कांग्रेस को दो महीने एवं राजद को चार महीने का वक्त दिया था। जब देखा की समन्वय समिति के पक्ष में महागंठबंधन के लोग नहीं है। इसके बाद हमने अलग होने की घोषणा 20 अगस्त को की थी।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -