अतिथि शिक्षक ने नियमितिकरण की मांग पर सड़क पर उतरे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
विष्वविद्यालयों की नियुक्ति में नियमितीकरण को लेकर गुरूवार को राज्यभर के विष्वविद्यालयों के अतिथि शिक्षक सड़क पर उतर गये। सभी पटना इको पार्क के पास एकजुट हो गए। अतिथि शिक्षक अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मंख्यमंत्री को सौंपना चाह रहे थे। जब सड़क पर उतरे लोगों को मिलने का समय नही दिया गया उनकी धक्का-मुक्की पुलिस से होने लगी। इसके बाद पुलिस षिक्षकों पर लाठी चार्ज कर दिया जिससे वहां पर भगदड़ मच गयी।
दर्जनां अतिथि शिक्षक पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए है। घायलों में डॉ. राजीव जोशी, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कौषलेंद्र कुमार, डॉ. बच्चा रजक शामिल हैं। वहीं आंदोलन में शामिल डॉ. भूकेश निराला, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. आमोद प्रबोधि, डॉ. प्रेमरंजन और डॉ. इम्तियाज की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों जेल में देर शाम तक बैठाया गया। इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। महिला अतिथि शिक्षक भी इनमें शामिल हैं।
अतिथि शिक्षक ईको पार्क से हटने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे। वे भाजपा के बड़े नेता से अपने मांगों को लेकर मिलना चाहते थे। वहां पर इन्हें पुलिस को बुलाकर भगा दिया गया। ये लोग नियमितिकरण की मांग को लेकर काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।