सांप काटने पर अस्पताल लाने के वजाय झाड़-फूंक करने लगे, हालत खराब होने पर पीएमसीएच लाने के दौरान मौत हो गयी

 सांप काटने पर अस्पताल लाने के वजाय झाड़-फूंक करने लगे, हालत खराब होने पर पीएमसीएच लाने के दौरान मौत हो गयी

पटना जिले के थाना क्षेत्र जानीपुर गांव के अंतर्गत शुक्रवार को सोरंग गांव निवासी राजमणि (10 साल) को सर्प काटने से मौत हो गयी। जब वह घर से देर शाम शौच के लिए बाहर गयी थी तो एक जहरीले सांप ने काट लिया। बच्ची को सांप काटने के बाद उसके परिजन अस्पताल लाने के वजाय झाड़-फूंक करने लगे। झाड़-फूंक करने के दौरान बच्ची की हालत और खराब हो गई। बच्ची की हालत और खराब होते देख परिजन बच्ची को पीएमसीएच में ईलाज के लिए ला रहे थे। इसी दौरान बच्ची पीएमसीएच लाने से पहले ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की र्पुष्ट पीएमसीएच के डॉक्टर ने कर दी है। 


बच्ची के पिता विजय पासवान की कुछ साल पहल ही मौत हो गयी थी। मृतक राजमणि तीन भाइ बहनों में सबसे छोटी थी। भाई सुजीत, मिथिलेश व मां चंदकलिया देवी का बच्ची की मौत की खबर से रो रो कर बुरा हाल हैं। परिजनो ने बताया कि सांप काटने की बात राजमणि घर में रोते हुए आकर कही। बच्ची को जहरीले सांप करैत ने कांटा था। 


परिजन बच्ची को ठीक करने हेतू पूरी रात झाड़-फूंक कराते रहे। हालत खराब होने पर पास के एक अस्पताल में लेकर गए। वहां गंभीर हालत में बच्ची को देखकर डॉक्टरां ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने इमरजेंसी में बच्ची को भर्ती कराया। जांच के बाद पीएमसीएच डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। डॉक्टरों ने कहा कि परिजन अगर सीधे अस्पताल लेकर आ जाते तो बच्ची की जान बच सकती थी। 

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -