बिहार छात्र संसद की पूरी टीम ने मुजफ्फरपुर जिला में राहत सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया

 बिहार छात्र संसद की पूरी टीम ने मुजफ्फरपुर जिला में राहत सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया

बिहार छात्र संसद की पूरी टीम ने मुजफ्फरपुर जिला के सकरा ब्लॉक के फरीदपुर पंचायत में जो बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र था वहां राहत सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जिसमें बिहार छात्र संसद की टीम के प्रयास से यह सामाजिक कार्य दिनांक-06/09/20 को किया गया।

इस खाद सामग्री में चूड़ा, गुड़, बिस्किट ,एनर्जी ड्रिंक एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का पैकेट बनाकर हर जरूरतमंद परिवार तक घर घर जाकर पहुंचाया गया साथ ही हर घर में मास्क का भी वितरण किया गया और घर के प्रत्येक सदस्य को करोना से जागरूकता की भी जानकारी दी गई इस पूरे राहत कार्य में बिहार छात्र संसद के अंकित कुमार,सोनू राज,पृथ्वी सिंह,रमेश सिंह, कोमल कुमारी एवं और भी बाकी सदस्य ने मिलकर इस पूरे सामाजिक कार्य को संभव बनाया और हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने का कार्य किया जो भी बाढ़ और करोना की दोहरी मार झेल रहे।

इस राहत कार्य में 250 से 300 परिवारों को खाद्य सामग्री दिया गया । इस राहत सामग्री में PAGC FOUNDATION काफी अहम योगदान रहा I

AB BIHAR NEWS

संबंधित खबर -