सीएम आज वर्चुअल रैली द्वारा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे

 सीएम आज वर्चुअल रैली द्वारा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे

बिहार विधानसभा को लेकर सीएम नीतीस कुमार वर्चुअल रैली के द्वारा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। सीएम जदयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूर्री सभागर के मंच से निष्चय संवाद को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन बिहार के तमाम लोगों तक जेडीयू लाइव डॉटकॉम के जरिये वर्चुअल प्लेटफॉर्म द्वारा पहुंचाया जायेगा। माना जा रहा है कि जनता के सामने अपने शासनकाल के कार्यों को रखेंगे, एवं आगामी योजनाएं बताएंगे। कुछ बड़ी घोषणाएं युवाओं के लिए हो सकती है। मुख्यमंत्री तथा जदयू विभिन्न शोसल मीडिया ट्विटर व फेसबुक अकाउंट से नीतीस कुमार के प्रशंसक, समर्थक, दल के नेता व कार्यकर्त्ता एवं बिहार की आम जनता उनके संबोधन का सुन सकेगी। 


मुख्यमंत्री नीतीस कुमार द्वारा वर्चुअल रैली में निष्चय संवाद से जुड़ने के आमंत्रण लिए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद कई इलाकों में रविवार को पहुंचे। उन्होंने राजीव नगर, कुर्जी, दीघा, चितकोहड़ा, राजा बाजार, शेखपुरा, मछली गली, अनीसाबाद, पूनाई चक समेत कई इलाकों में जन संपर्क एवं बैठकों को संबोधित किया। 


नगर परिसद के अध्यक्ष आफताब आलम ने नप के सभी पार्षदों के साथ वर्चुअल संवाद के लिए मोहल्ले में घूमकर जनसंपर्क अभियान चलाया। वर्चुअल संवाद को सफल बनाने के लिए इस दौरान लोगों से अपील की। 


रविवार को बाढ़ के जिला जदयू कार्यालय में मनोज कुमार की अध्यक्षता कार्यकर्त्ताओं की बैठक की गयी। बैठक में नीतीस कुमार की वर्चुअल रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

संबंधित खबर -