एनटीए ने जेइइ मेन की Answer-key & Question paper जारी की, आपत्ति 10 तक दर्ज कराएं

 एनटीए ने जेइइ मेन की Answer-key & Question paper जारी की, आपत्ति 10 तक दर्ज कराएं

नेषनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आंसर की एक से छह सितंबर तक आयोजित हुए जेइइ मेन की निकाल दी है। वेबसाइट nta.ac.in एवं jeemain.nta.ac.inद पर आंसर की देख सकते है। वेबसाइट पर आंसर की के साथ Question paper भी अपलोड कर दिए गए है। यह आंसर की प्रोविजनल है। आंसर की पर 10 सितंबर तक सुबह दस बजे तक अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकते है। अभ्यर्थी को प्रति सवाल 200 रूपये फीस जमा करनी होगी। परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे वे अब वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड आंसर की कर सकते है।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट आंसर की पर दर्ज की गयी आपत्ति पर सवाल और जवाब की समीक्षा करेगें। एनटीए सभी आपत्तियों के निराकरण होने के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा। 11 सितंबर को रिजल्ट जारी होने की संभावना है। जेइइ मेन अप्लीकेषन नंबर एवं पासवर्ड के जरिये अभ्यर्थी अपने आंसर की व Question paper डाउनलोड कर सकते है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -