जालंधर कोर्ट में दो युवतियां समलैंगिक शादी कर कालीबाग ओपी पहुंची
पंजाब के जालंधर कोर्ट में दो युवतियां समलैंगिक शादी करने के बाद मंगलावार को शहर के कालीबाग ओपी पहुंची। दोनों युवतियां ने कहा कि वे अब पति-पत्नी है एवं दोनों ने सुरक्षा की गुहार लगायी। दोनों ने पुलिस को जालंधर कोर्ट में समलैंगिक शादी की कागजात दिखाएं।
रामनगर की निवासी नगमा दुल्हा बनी है। जबकि बेतिया के कालीबाग ओपी क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली इसरत दुल्हन है। जालंधर में दोनों का परिवार रहता है एवं दोनों परिवार पास में ही रहते है। इस दौरान दोनों का नगमा एवं इसरत का प्यार हो गया। जब इसरत के स्वजनों को इसकी भनक लगी तो उस पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी। तब दोनों ने घर छोड़कर भाग गई। जालंधर कोर्ट में बीते 23 जुलाई को दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जब इसरत घर पहुंची तो स्वजनों ने रखने से मना कर दिया।
बेतिया नगर के थानाअध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के मुताबिक नगमा और उसकी पत्नी बनी इसरत को मंगलवार की शाम में पुलिस की सुरक्षा में उसके रामनगर स्थित घर पर भेज दिया गया है। इसरत को बहु के रूप में नगमा के स्वजनों ने स्वीकार कर लिया है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।