मैट्रिक व इंटर इग्जाम-2022 का रजिस्ट्रेशन 28 तक

 मैट्रिक व इंटर इग्जाम-2022 का रजिस्ट्रेशन 28 तक

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर का वार्षिक इग्जाम-2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर रजिस्ट्रेषन फॉर्म 10 से 28 सितंबर तक अपलोड होगा। अभी नौंवी के स्टूडेंट्स नियमित पढ़ रहे का मैट्रिक परीक्षा-2022 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेषन हो रहा है। 


स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नियमित कोटि के लिए 220 रूपये शुल्क तथा 320 रूपये शुल्क स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को देना होगा। सभी प्रधानाध्यपकों के साथ डीइओ बैठक कर रजिस्ट्रेशन से संबंधित दिशा-निर्देश देगें। फॉर्म को डाउनलोड कर सभी संस्थानों के प्रधानाध्यापक स्टूडेंट्स को देंगे, ताकि गलितियां कोई नहीं रह जाए।


इंटरमिडिएट सत्र 2020 – 2022 मेंं स्टूडेंट्स ऐडमिशन लेने वाले की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस सत्र में स्टूडेंट्स ऑनलाइन 28 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 


इसके लिए 370 रूपये शुल्क नियमित स्टूडेंट्स को देने होगें तथा 670 रूपये शुल्क स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को देना होगा। वहीं दसवीं सफल दूसरे बोर्ड की स्टूडेंट्स को 520 रूपये रजिस्ट्रेषन शुल्क देना होगा।संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -